सरकार की बनाई कमेटी से बात नहीं करेंगे मलिक, अनिल विज ने बोला हमला

2/25/2017 1:07:49 PM

अंबाला (कमल प्रीत):जाट आरक्षण आंदोलन हरियाणा सरकार के लिए इस वक्त सबसे बड़ी दिक्कत बना है। सरकार चाह कर भी इस मामले को समाप्त नहीं करवा पा रही। ऐसे में जाट नेता यशपाल मलिक ने बयान दिया है कि अब सरकार की बनाई कमेटी से वार्ता नहीं होगी, जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो हमने कमेटी बना रखी है सर्वाधिकार कमेटी बना रखी है। यशपाल मलिक अंजान कारणों से इस आंदोलन को लंबा खींचना चाह रहे है। वो मसले को हल नहीं होने देना चाहते। विज ने कहा मीटिंग के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह मीटिंग में जिस तरह पेश आते हैं उससे यह लगता है कि यह मामले को निपटाना नहीं चाहते बल्कि लम्बा ले जाना चाहते हैं। विज ने कहा कि सरकार की मंशा है, इस मामले को निपटाने की और जिन्होंने इस मामले को लटकाना होता है वो रोज नई कंडीशन लगा देते हैं।