यशपाल झूठा व सरकारी एजैंट:किरमारा

9/25/2017 10:28:56 AM

सोनीपत (त्यागी):आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक संगठन के ककराई रोड स्थित कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद दहिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें सोनीपत के अतिरिक्त रोहतक, झज्जर, हिसार, कैथल तथा जींद के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। बैठक में यशपाल मलिक पर आरोप लगाए गए और आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया गया। हिसार इकाई के अध्यक्ष कृष्ण किरमारा ने कहा कि देश के 8 राज्यों में जाटों को अपने बल पर आरक्षण मिला हुआ है। इसमें यशपाल मलिक का कोई रोल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मलिक झूठा व सरकारी एजैंट है। वहीं, झज्जर से अध्यक्ष हवा सिंह पहलवान ने कहा कि प्रदेश में 130 जातियां हैं जिनमें से जाट, रोड, त्यागी, बिश्नोई, सिख जाट, मूले जाट की संख्या 58 प्रतिशत हैं जबकि अन्य जातियां मात्र 42 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते आरक्षण नहीं दिया गया तो किसान व जाट आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।