मलिक ने BJP सांसद सैनी पर जमकर साधा निशाना

3/21/2017 3:45:07 PM

गोहाना (सुनील जिंदल):गोहाना के लाठ जोली गांव में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेताओं का धरना 52वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुंचे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि कल से धरनों पर भीड़ कम होगी और आज कुछ धरनों को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 मार्च को जींद में होने वाली हरियाणा कोर कमेटी की मीटिंग के बाद आगे की रणनीति तय होगी। इस दौरान यशपाल मलिक ने बीजेपी के सांसद राजकुमार सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़क पर व गलियों में भोकने वाला सैनी हरियाणा में भाई चारा बिगाड़ने के साथ-साथ अपनी जाति को भी बदनाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज उनकी जाती के ही लोग साथ नहीं दे रहें। साथ ही उन्होंने राजकुमार सैनी को अपनी जुबान पर लगाम रखने व प्रदेश में भाई चारा कायम रखने की सलाह दी। यशपाल मलिक ने कहा कि हमने सरकार पर भरोसा किया है और वे अपने भरोसे पर कायम रहे।