जाट नेता मलिक ने की कै. अभिमन्यु को पार्टी से हटाने की मांग(Video)

12/29/2017 7:42:16 PM

पंचकूला(धरणी/ उमंग): पंचकूला पहुंचे जाट आरक्षण समिति अध्यक्ष यशपाल मलिक ने आज पंचकूला जाट भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी 18 फरवरी को होने वाले बलिदान दिवस की रणनीति बनाई। इसके साथ ही मलिक ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए हरियाणा सरकार से कैप्टन अभिमन्यु को पार्टी से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिल चुके हैं अौर उनसे जवाब मांगा है कि वे किसी व्यक्ति विशेष को साथ लेकर चलेंगे या समाज को। उन्होंने बताया कि इसका फैसला बीजेपी हाईकमान या हरियाणा सरकार करेगी।

 

जाट नेता यशपाल मलिक से EXCLUSIVE बातचीत, कै. अभिमन्यु को हटाने की दी धमकी

Posted by Punjab Kesari Haryana on Friday, December 29, 2017


वहीं मलिक ने खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर न करें। सरकार अपना वायदा पूरा करने में देरी कर रही है। सरकार अपने वायदे पूरे करें अन्यथा 18 फरवरी के बाद रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार धरने में बलिदान हुए लोगों के आश्रितों को नौकरी देने में तेजी से काम नहीं कर रही है।