मलिक का दावा, 2019 से पहले पूरी होगी जाटों की मांग

7/16/2017 5:05:02 PM

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़):बहादुरगढ़ के जाट सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने शिरकत की। वहां उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों से पहले जाट समाज की मांग पूरी हो जाएगी। 2018 के आखिर से पहले पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट आने पर संवैधानिक तरीके से केंद्र का आरक्षण मिल जाएगा। चंदे विवाद पर मलिक ने कहा कि ये विवाद राजनीतिक लोगों का समाज तोड़ने का षडयंत्र हैं।

मलिक ने कहा कि 27 अगस्त को झज्जर में भाईचारा सम्मेलन होगा। जाट समाज को जागरूक करने के लिए हर जिले में जाट सम्मेलन हो रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आर.एस.एस. की तर्ज पर जाट सेवा संघ का गठन होगा। जो सामाजिक और शैक्षिणक क्षेत्र में काम करेगा। जिसका मुख्यालय रोहतक के आसपास होगा।