जाटों की मांगों पर हुए समझौते को लेकर अमित शाह से करेंगे मुलाकात: यशपाल

7/27/2017 12:25:08 PM

रोहतक:अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि जाट समाज का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेगा। जाट प्रतिनिधिमंडल शाह को जाटों की मांगों पर हुए समझौते के बारे में याद दिलाएगा, साथ ही जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई साजिश के बारे में भी जानकारी देगा। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए आंदोलन के बाद केंद्र सरकार के साथ जाटों की मांगों लेकर समझौता हुआ था लेकिन उस समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया। इसी बात से अमित शाह को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी पर निशाना साधा और कहा कि सैनी की बयानबाजी पर रोक लगाएं क्योंकि वह फिर से माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं अगर सरकार इस पर नियंत्रण नहीं कर सकती तो प्रदेश की जनता को खुला छोड़ दें, जनता खुद सैनी का इलाज कर देगी। 

वित्तमंत्री के आवास पर आगजनी के मामलों पर यशपाल मलिक ने साफतौर पर कहा कि जाट समाज के साथ ज्यादती हुई है इसलिए वे वित्तमंत्री से अपील करते हैं कि वे सामाजिक स्तर पर इन मामलों को सुलझाएं क्योंकि इससे समाज का भाईचारा बना रहेगा।