डेढ़ एकड़ की अवैध कॉलोनी में चला पीला पंजा, बिना लाइसेंस के पनप रही थी कॉलोनियां

4/20/2022 4:00:22 PM

कैथल(जयपाल): जिले में लगातार अवैध कॉलोनियों का ग्राफ है वह बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर डीटीपी विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज पटियाला रोड पर डेढ़ एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी के कच्चे रास्तों को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया।

कैथल के डीटीपी अनिल नरवाल ने बताया कि कैथल में कुल 152 कॉलोनिया है जो वैध है, जिस कॉलोनी पर यह कार्रवाई की जा रही है वह वैध कॉलोनियों की सूची में नहीं है। इसलिए आज उनके विभाग द्वारा इस कॉलोनी में बने कच्ची सड़कों को जेसीबी मशीन के द्वारा गिराया जा रहा है।

डीटीपी ने कॉलोनाइजर ओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अवैध कॉलोनियां बनाने से सुधर जाएं वरना उनको अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही शहर की 152 कालोनियों को वैध कालोनियों का दर्जा मिलने वाला है,जिसके लिए उन्होंने शहर की सभी कॉलोनियों का सर्वे करके उनकी रिपोर्ट सभी दस्तावेजों सहित सरकार को भेज दी है और कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही सरकार कैथल जिले को एक बड़ी सौगात देने वाली है जिससे आमजन को काफी फायदा होगा।

 

Content Writer

Isha