नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर चलेगा पीला पंजा, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद

10/27/2022 8:04:56 PM

डबवाली(संदीप): शहर के गंगा गांव में नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान करीब 3 एकड़ अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी। जिसे लेकर प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कब्जे हटवाने के दौरान प्रशासन के साथ लगभग 100 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने एसडीएम शंभु राठी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अवैध कब्जा हटवाने  के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ती करने की मांग की। उन्होंने बताया कि गंगा गांव निवासी निर्मल पुत्र राधा कृष्ण नशे की तस्करी करता है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वह पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया  हैं,जिसे 28 अक्टूबर को हटवाया जाएगा। इस दौरान विवाद होने की आशंका लगाई जा रही है। इसलिए भारी संख्या में पुलिस बलों की जरूरत है। इसके अलावा तहसीलदार को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाए। ताकि कब्जे को शांतिपूर्ण दंग से हटाया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma