सिरसा में नशा तस्कर के घर पर चला पीला पंजा, 250 गज में बनाया गया अवैध मकान धवस्त

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 12:16 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : नशे के सौदागरों द्वारा नशे से अर्जित की गई काली कमाई तथा उनके द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर भी पीला पंजा चलाना सिरसा पुलिस ने शुरू कर दिया है। आज गांव खारी सुरेरां निवासी नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा के द्वारा अवैध रूप से पंचायती जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। नशा तस्कर गांव खारी सुरेरां निवासी सुखदेव सिंह के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में कुल 18 अभियोग दर्ज है, जिनमें पांच अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जबकि 13 अभियोग आबकारी अधिनियम,चोरी, मारपीट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है। नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा फिलहाल पिट एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद है। 

PunjabKesari

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रावाई में ऐलनाबाद, रानियां तथा पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था। नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खारी सुरेरां जिला सिरसा ने करीब 250 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे, जिनको जेबीसी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रहा नशा हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इस चुनौती को हम सब को मिलकर खत्म करना करना होगा और इसके लिए सभी को मिलकर आगे आने की जरुरत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static