फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर जमकर चला पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा मौके पर मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:51 PM (IST)

फ़रीदाबाद (अनिल राठी) : फ़रीदाबाद के अरावली वन क्षेत्र में बने हुए अवैध निर्माणों को लगातार नगर निगम प्रशासन ध्वज कर रहा है जहां बीते दिनों अरावली वन क्षेत्र में कई अवैध फार्म हाउस के ऊपर पीला पंजा चला कर जमीदोज कर दिया गया था, वहीं आज बड़खल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाली जमाई कॉलोनी में नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा। 

इस मौके पर कानून व्यवस्था संभालने के लिए उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था कोई बिगाड़ा न सके। लगातार नगर निगम का पीला पंजा चलता रहा और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। वहीं इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों द्वारा नाजायज बताया गया और कहा गया कि उनका कोई भी नोटिस नहीं दिया गया और अचानक से नगर निगम आया और उनके मकान , दुकान और मस्जिद तक तोड़ दी।

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई- अधिकारी 

नगर निगम के लीगल एडवाइजर सतीश आचार्य ने बताया आज जमाई कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आज की तोड़फोड़ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार की गई है, वहीं लोगों द्वारा आरोप लगाया गया था की मस्जिद को भी तोड़ा गया है। जिस पर उन्होंने कहा कि यह सरकारी जमीन है और उन्हें जो भी यहां पर अवैध निर्माण  दिखाई दिया नियमों के अनुसार ही तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट की सख्त गाइडलाइंस है कि वन क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static