प्रदेश में योग आयोग की जगह बनेगी योग परिषद, योग के जानकार होंगे सदस्य : मनोहर लाल

6/20/2019 8:48:56 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल लाल खट्टर ने बड़ा देते हुए कहा कि हरियाणा में अब योग आयोग की जगह योग परिषद का गठन किया जाएगा। जिसमें योग के जानकार ही परिषद के सदस्य होंगे, जो ज्यादा से ज्यादा योग का प्रचार प्रसार करेंगे। दरअसल रोहतक़ के पशु मेला ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर रोहतक पहुंचे थे।



इस दौरान उन्होंने कहा कि योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। सभी को राजनीति से ऊपर उठकर इसमें भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार योगा के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है। पहले सरकार इसके लिए योगा आयोग बनाने जा रही थी, लेकिन अब प्रदेश में योग परिषद का गठन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में 5 लाख लोग एक साथ योग करेंगे।

Naveen Dalal