नए फरमान से योगेश्वर नाराज, कहा- सरकार के फैसले से खिलाड़ियों का मनोबल हुअा कम

6/13/2018 5:27:37 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा सरकार द्वारा अाए दिन खिलाड़यों के लिए नए-नए फरान जारी किए जा रहे है, जिनपर पहलवान योगेश्वर दत्त ने नाराजगी जाहिर की है, उनका कहना है कि पिछले 6 महीनों से हरियाणा खिलाड़ियों के साथ बहुत गलत हो रहा है। सरकार के इस तरह के फरमान से हरियाणा की छवि भी खराब हो रही है। खिलाड़ियों की 33 प्रतिशत राशि काटे जाने के फैसले का विरोध करता हूं।   

येगेश्वर का कहना है कि सरकार ने कल 2015 की स्पोर्टस पॉलिसी का हलावा देते हुए खिलाड़ियों को नकद ईनाम नहीं देने का फैसला सुनाया है। इस फैसले से प्रदेश के हजारों खिलाड़ी प्रभावित होंगे। हरियाणा सरकरा द्वारा खिलाड़ियों के खिलाफ ये तीसरा फैसला है। जिससे पहले दो फैसलों पर सरकार की किरकिरी हो चुकी है। अगर खिलाड़ियों को खेलों में अागे बढ़ाना है तो सरकार खिलाड़ियों को सुविधा अधिक दे न कि कम करे। क्योंकि अधिक्तर खिलाड़ी गरीब परिवार से अाते हैं उनका सारा खर्च उनको मिलने वाली इनामी राशी से चलते है।

Deepak Paul