पुलवामा हमले पर भड़के योगेश्वर दत्त, कहा- जो आतंकवादी का पक्ष ले उसे गोली मार दो

2/15/2019 12:16:07 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर गुरुवार को आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें अब तक 37 जवान शहीद हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश भर के सभी पार्टियों के नेताओं हमले की कड़ी निंदा की। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने भी इस हमले की निंदा करते हुए दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं।

जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता लेकिन उसका बदला लेने का समय जरूर आ गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हजार बार सोचे। योगेश्वर दत्त ने कहा कि , 'अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। भारत देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो, अब बस यही एक रास्ता है। 
 

Deepak Paul