Haryana Mini Thailand: हरियाणा के इन शहरों में ले सकेंगे थाईलैंड का अनुभव, जानिए कहां हैं ये जगह
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:16 PM (IST)
डेस्कः भारत समेत हरियाणा के कई लोग छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड जाते हैं, जो अपने स्पा, रिसॉर्ट्स और सुकून भरे माहौल के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा में भी एक ऐसा इलाका है जिसे “मिनी थाईलैंड ऑफ हरियाणा” कहा जाता है? गुरुग्राम के पास स्थित मानेसर और उसके आसपास के क्षेत्र को यह उपनाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यहाँ के रिसॉर्ट्स, गोल्फ कोर्स और स्पा सुविधाएँ बिल्कुल थाईलैंड जैसी लग्जरी और शांति का अनुभव कराती हैं।
दिल्ली-एनसीआर के करीब होने के कारण, मानेसर कई हाई-एंड रिसॉर्ट्स का हब बन चुका है। यहाँ की हरियाली, आधुनिक सुविधाएँ और शांत वातावरण इसे एक परफेक्ट वीकेंड गेटअवे बनाते हैं। वहीं, पास ही स्थित नीमराणा अपने ऐतिहासिक नीमराणा फोर्ट-पैलेस के लिए प्रसिद्ध है, यह 15वीं सदी का किला अब एक लक्जरी हेरिटेज होटल के रूप में जाना जाता है। नीमराणा इतिहास, भव्यता और सुकून का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है।
थाईलैंड जैसे अनुभव के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं मानेसर और नीमराणा में ही आप लक्जरी स्पा, शांत वातावरण और रॉयल आतिथ्य का आनंद उठा सकते हैं। यही कारण है कि इसे मिनी थाईलैंड कहा जाता है।