ईमानदारी अभी जिंदा है: 2 लाख रुपये देख भी नहीं डोला ASI का मन...खबर पढ़ आप भी करेंगे सैल्यूट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:54 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी में पुलिस की ईमानदारी देखकर सब तारीफ कर रहे है। यहां हादसे में घायल बिजली विभाग के कर्मचारी की बाइक के थैले में दो लाख रुपये मिले, जिसे एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर घायल की पत्नी को सौंप दिया।
यह घटना मंगलवार दोपहर की है। जहां भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर गांव जीताखेड़ी के पास बाइक चालक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना बवानीखेड़ा पुलिस थाना में मिली थी। इस पर बवानीखेड़ा पुलिस थाना में जांच अधिकारी एएसआई विजय कुमार मौके पर पहुंचे थे। मौके पर घायल कर्मचारी तो नहीं मिला, लेकिन घटना स्थल पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। जिसकी जांच की तो उसके थैले मेंदो लाख रुपये कैश था। इसके बाद पता चला कि घायल को एंबुलेंस से हांसी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। इसके बाद एएसआई विजय हांसी के उस निजी अस्पताल में पहुंचा जहां घायल को भर्ती कराया गया था।
वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला कि गांव मुंढाल कलां निवासी 46 वर्षीय राजेंद्र बिजली निगम में कर्मचारी है। वह बाइक पर बवानीखेड़ा जा रहा था कि इसी दौरान ये हादसा हो गया। ये पैसे एएसआई विजय ने राजेंद्र की पत्नी संतोष को सौंप दिए। पुलिस कर्मचारी की ईमानदारी देखकर परिजनों ने सराहना की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)