युवा फिल्म निर्देशक अक्षय की फिल्म का यूके लिए चयन, हरियाणा सरकार भी कर चुकी है सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): रोहतक के सेक्टर-3 निवासी युवा फिल्म निर्देशक अक्षय राठी की फिल्म लैपटॉप का चयन अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव फस्र्ट टाइम फिल्म मेकर्स सैशन -2020 यूके के लिए हो गया है। आयोजकों ने चयन की सूचना के साथ बैज भेंट किया है। यह अंग्रेजी भाषा में हॉरर फिल्म है। उक्त अन्तरराष्ट्रीय लघु फिल्मोत्सव विगत आठ वर्ष से लगातार लंदन(यूके) में आयोजित किया जाता रहा है। यह फिल्मोत्सव में दुनिया भर के नवोदित फिल्मकारों के लिए मंच उपलब्ध करवाता है। जिसमें विश्व भर की हजारों फिल्में आती हैं, लेकिन कड़ी स्पर्धा के चलते बहुत कम फिल्मों का चयन हो पाता है।

उल्लेखनीय है विगत छह वर्षों से रोहतक, हरियाणा निवासी युवा फिल्म निर्देशक अक्षय राठी दर्जनभर से अधिक फिल्में बना कर विश्व स्तरीय अनेक प्रतियोगिताओं मे भारत का सफल प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गत वर्ष भी उनकी लघु फिल्म अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भारतीय श्रेणी में फिल्मों में विजेताओं के अंतिम सोपान तक पहुंचने में सफल रही। जिसके चलते इनके काम को देश-विदेश में सराहा गया।

PunjabKesari, haryana

इससे पूर्व आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व स्तरीय लघु फिल्मोत्सव राडॅ रील-2018 में अक्षय राठी की फिल्म ईविल पेंटिंग ने तीसरा स्थान प्राप्त कर तहलका मचा दिया। इस पीपुल्स च्वाईस श्रेणी में आवेदित इस फिल्म के लिए पूरी दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों ने मतदान किया था। 2014 से लगातार आयोजित की जा रही इस फिल्म  प्रतियोगिता में कभी कोई भारतीय फिल्म पहले दस स्थानों मे भी अपनी जगह बनाने में सफलता नहीं पा सकी थी।

अक्षय राठी की फिल्म ईविल पेंटिंग को दुनियाभर में खासी लोकप्रियता हासिल हुई। उनकी इस उपलब्धि के लिए हरियाणा सरकार की ओर से विशेष रूप से शॉल और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से भी अक्षय राठी का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शानदार अभिनंदन भी किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static