हरियाणा में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से हत्या

3/30/2024 12:29:52 PM

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उसी का ताजा मामला उस समय सामने आया, जब कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव कुलैना निवासी 28 वर्षीय उमेश नमक युवक की गोली मरकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम 

मृतक उमेश के पिता ने बताया कि 26 मार्च को दो पक्षों नरेश व बिशन के परिजनों का आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके राजीनामा में उमेश भी चला गया। आरोपी इसी बात की रंजिश रखने लगे और गत 27 मार्च को जान से मारने की धमकी दी। 28 मार्च को भी आरोपी नरेश ने मेरे पास तीन चार बार फोन किया, लेकिन मैंने फोन नहीं उठाया। 29 मार्च को करीब दो बजे बिशन पुत्र प्रेमराज हमारे घर आया और उमेश से कहने लगा कि चल तेरा राजीनामा कराता हूँ। वह मेरे बेटे उमेश को बाइक पर बैठकर घर से दूर एक ट्यूबबेल पर ले गया। जहां नरेश, दिनेश, नविन, मोहित, उमाकांत, भूदेव, लक्की, सोनू, निज्जा पहले से मौजूद थे और उमेश को जान से मरने की नियत से उस पर गोली चला दी। जिससे उमेश की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर हम उस तरफ भागे तो हमें वहां उमेश मृत अवस्था में मिला और आरोपी गाड़ी और बाइकों पर सवार होकर भाग गए। 

थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि परिजनों ने दस नामजद लोगों के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने की शिकायत दी है। मृतक उमेश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसएचओ का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana