Palwal: महिला के प्रेमजाल में फंसकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली तो खुला राज

punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 01:35 PM (IST)

पलवल (गुरूदत्त गर्ग) : हसनपुर क्षेत्र के भिड़ूकी गांव में बुधवार को बीए प्रथम वर्ष का छात्र प्रवीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में फंदे से लटका मिला। अविवाहित छात्र ने कथित तौर पर महिला के प्रेमजाल में फंसकर आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। परिजनों ने महिला पर ब्लैकमेल करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है।

कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

परिजनों के अनुसार महिला छात्र प्रवीण को अपने जाल में फंसाकर रखना चाहती थी, जबकि युवक उससे संबंध तोड़ना चाहता था। इसी को लेकर महिला ने उसे बदनाम करने और उसका "बुरा हश्र" करने की धमकी दी थी। इसके बाद तनाव में आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद जब परिजनों ने उसके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली तो उसमें महिला द्वारा धमकाने की बातें सामने आईं। कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाते हुए परिजनों ने महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कुमकुम पत्नी भूदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस शुरुआत से ही मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने में भी अनावश्यक रूप से देरी की गई, जिससे लोगों में नाराजगी है। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static