कब्जा दिलाने पहुंची टीम के सामने हेल्थ इंस्पेक्टर ने किया कुछ ऐसा, प्रशासन को लौटना पड़ा बैरंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:53 PM (IST)
सोनीपत : खरखौदा क्षेत्र के मटिंडू गांव में अदालत के आदेश पर पहुंची प्रशासनिक टीम उस समय दहशत में आ गई जब कब्जा दिलाने की प्रक्रिया के दौरान एक मकान मालिक ने आत्मदाह की धमकी देकर हालात बिगाड़ दिए। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों के सामने हेल्थ इंस्पेक्टर यशवीर ने खुद पर डीजल उंडेल लिया और छत पर चढ़कर आग लगाने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया और किसी तरह यशवीर को नीचे उतारा। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत रही कि उसने माचिस जलाई जरूर, लेकिन तीली नहीं सुलग पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बिना कार्रवाई किए लौटने पर मजबूर हो गए।
जमीन विवाद का है मामला
जानकारी के अनुसार, गांव में करीब 30 साल पहले हुई गलत पैमाइश को लेकर जमीन विवाद चला आ रहा है। मामले में अदालत से सुधार और कब्जा दिलाने के आदेश 2 वर्ष पूर्व ही जारी हो चुके हैं। पिछले वर्ष कुछ हिस्सों पर कब्जा दिलाया भी गया था, मगर शेष भूमि को लेकर बार-बार विरोध की स्थिति बनती रही।
कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
हाल ही में अदालत ने निर्देश दिए थे कि यदि कोई अधिकारी अवकाश पर हो, तो उसका वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनकर कार्रवाई पूरी करेगा। इसी के तहत सोमवार को नायब तहसीलदार अचिन कुमार, एसीपी राजदीप और थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।
रोकनी पड़ी कार्रवाई
टीम ने पैमाइश के बाद एक मकान की दीवार हटाई और अगली कार्रवाई के लिए बढ़ रही थी कि तभी यशवीर ने आत्मदाह का प्रयास कर दिया, जिससे पूरी प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)