फरीदाबाद में झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने, अचानक बना नहाने का प्रोग्राम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 07:36 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सिरोही झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ झील में नहाने उतरा था। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं पोसटमार्टम के लिए परिजनों व पुलिस की बहस हो गई।

मृतक की पहचान बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक रवि अपने दोस्तों के साथ सिरोही झील में नहाने गया था, जहां डूबने से युवक की मौत हो गई। दोस्तों ने तुरंत रवि को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस व परिजनों की पोस्टमार्टम करवाने के लिए बहस हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिस वजह से काफी देर तक पुलिस व परिजनों की बहस होती रही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static