तेज हवा की वजह से टूट कर नीचे गिरी बिजली की तार, चपेट में आने से गई युवक की जान
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 02:21 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में करंट लगने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक गली में खेल रहा था। उसी समय एक बिजली की तार के संपर्क में आने से उसे एक करंट का जोरदार झटका लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक मामला बहादुरगढ़ के पटेल नगर का है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय माजिद अली के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है। वह छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था। वह गली में खेल रहा था। उसी दौरान तेज हवा की वजह से एक बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया और माजिद अली का हाथ उस तार पर लग गया। जिसकी वजह से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने घटना की सूचना माजिद अली के परिजनों को दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा