फरीदाबाद में लिफ्ट ठीक करते समय हादसा, करंट लगने से युवक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 03:23 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सरूरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, इंडस्ट्रियल इलाके में एक कर्मचारी लिफ्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
इस मामले को लेकर मृतक के चाचा शिवम ने बताया कि उसका 21 वर्षीय भतीजा सोनू पिछले कई महीने से सरूरपुर इलाके स्थित TR इंडस्ट्री कंपनी में मैकेनिक का काम करता था। चाचा ने कहा कि सोनू को कंपनी ने लिफ्ट सही करने के लिए कंपनी से बाहर दूसरी जगह भेजा था। जहां लिफ्ट ठीक करते समय वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें वह कानपुर देहात के रहने वाले हैं।
मृतक सोनू के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि सोनू घर में बड़ा था। इसका एक छोटा भाई और बहन है। माता-पिता खेती करते हैं और यह घर में अकेला ही कमाने वाला था। चचेरे भाई ने कहा कि 11 अप्रैल को सोनू की लगन सगाई थी और 14 अप्रैल को शादी होनी थी। दूसरी ओर इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, परिजनों ने फिलहाल कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया की मांग कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)