दर्दनाक: चाचा की आंखों सामने घटा हादसा, देखते-देखते मौत के मुंह में चला गया भतीजा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 09:30 AM (IST)
चरखी दादरी : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया जहां ट्राला ने चाचा के सामने बाइक सावर भतीजे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक यह घटना कल देर शाम मैहड़ा गांव की है। मृतक की पहचान दगड़ौली निवासी मोहित के नाम से हुई है। शिकायक में मृतक के चाचा ने बताया कि शाम को वह अपनी बाइक पर सवार होकर खेड़ी बूरा से अपने गांव दगड़ौली जा रहा था। रास्ते में उसे गांव बिरही कलां उसका भतीजा मोहित बाइक पर मिला और बातचीत हुई। बाद में दोनों अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे। गांव मैहड़ा की फिरनी पर अचानक से ट्राला को ड्राइवर ने असावरी जाने वाले रास्ते पर तेज गति से मोड़ दिया, जिसके कारण उसका भतीजा मोहित ट्राला की चपेट में आ गया। वह भतीजे को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल आए, जहां पर डॉक्टर ने उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)