Haryana: हादसे ने छीना मां-बाप का इकलौता बेटा, पिता ने सुनाई दु:ख भरी दास्तां
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:00 PM (IST)

सिरसा : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सिरसा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था। यह हादसा वीरवार को हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक सुनील फरवाई कलां का रहने वाला था और गांव में ही हादसा हुआ। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। वीरवार को उसका बेटा सुनील दुकान से सब्जी लेने गया था। उसी समय हरियाणा नंबर की गाड़ी आ रही थी। रास्ते में स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर ने उसके बेटे को पीछे से टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)