फतेहाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 12:18 PM (IST)

डेस्कः फतेहाबाद के गांव चांदपुरा में वीरवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक हरप्रीत सिंह उर्फ फौजी की मौत हो गई। यह हादसा पंजाब बॉर्डर के पास स्थित जाखल क्षेत्र में हुआ। हरप्रीत सिंह बाइक से पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरिया से अपने गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव चांदपुरा के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जाखल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए टोहाना के सिविल अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सिंह गांव चांदपुरा निवासी अमरीक सिंह का बड़ा बेटा था। वह कुलरिया गांव में एक शीशे की दुकान पर काम करता था और रोजाना बाइक से आना-जाना करता था।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन गांव की पंचायत की सूझबूझ और ग्रामीणों की सक्रियता के चलते गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर तुड़ी से बरकर की ओर आ रहा था। घटना के बाद चालक ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर चालक की पहचान की और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के समय ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे, जिनमें से एक अभी भी फरार है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरप्रीत सिंह अपने परिवार में सबसे बड़ा था। पिता अमरीक सिंह रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हरप्रीत के एक छोटा भाई गुरमीत सिंह और एक बहन है, जो पढ़ाई कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हरप्रीत रोजाना गांव से पांच किलोमीटर दूर स्थित दुकान पर काम करने जाता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static