हैवानियत की सारी हदें पार : युवक ने पहले नाबालिग को बनाया हवस का शिकार फिर कराया गर्भपात, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:45 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हैवान ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इतना ही नहीं, हैवानियत के बाद जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करा डाला। जैसे ही मामाले की जानकारी उसके परिजनों को हुई उन्होंने आरोपी के खिलाफ बहालगढ़ थाना में इसकी शिकायत दी और पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक नाबालिग के परिजनों ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत दी थी। जिसके बाद बहालगढ़ थाना पुलिस को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई तो पुलिस ने इस पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही है। ताकि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आरोपी दिनेश ने नाबालिग का गर्भपात भी कराया था, जिसके सबूत पुलिस व उसके परिजनों के हाथ लगे हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बहालगढ़ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ऑफिस से हम एक परिवाद मिला था जिसके आधार पर हमने आरोपी दिनेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही है, आरोपी ने नाबालिग का गर्भपात भी कराया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static