गांव पलड़ा में नाले में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव पलड़ा में नाले में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, बादशाहपुर थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि गांव पलड़ा के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई तो पता लगा कि वह मूल रूप से मथुरा के गांव जसौली का रहने वाला रोहित था। वह गांव पलड़ा में पदम सिंह के मकान में किराए पर रहता था और सेक्टर-70 के ऐलान इपिक की बिरयानी ब्लूज शॉप में काम करता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत होने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस हत्या के ऐंगल से जांच कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।