इंग्लैंड से आए युवक ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकाली बारात, दुल्हन के साथ लिया ये प्रण

12/22/2020 4:05:39 PM

अंबाला(अमन): केंद्र के खेती कानूनों खिलाफ जहां पिछले 27 दिनों से दिल्ली की सरहदों पर धरने लगा कर किसानों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, वही उनके हक में आए एक  इंगलैंड से आए दुल्हे ने किसानों के समर्थन में टै्क्टर में बैठ कर दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा। दुल्हा रजत नारा व दुल्हन चमनदीप कौर ने प्रण लिया कि वह शादी के बाद दिल्ली में किसानों के आन्दोलन में समर्थन देने जा जाएंगे ।

बता दें कि रजत नारा जो इंगलैंड में रहते है और हाल ही में वह नारायणगढ़ के पैतृक गांव भुखडी आया हुआ था जिसकी शादी रखी गई थी। जहां एक ओर किसान 3  कृषि कानून रद्द करने को लेकर दिल्ली में 27 दिन से आन्दोलन पर है । वहीं रजत नारा ने भी प्रण लिया कि उसकी बारात किसान समर्थन में टैक्टरो पर जाएगी।

इसपर रजत नारा दुल्हा बनकर टै्क्टरो पर सवार होकर गांव हरिपुर जिला यमुनानगर दुल्हन के यहा पहुंचा ।  दुल्हा रजत नारा व दुल्हन चमनदीप कौर ने कहा कि हमने किसान के यहा जन्म लिया हैं । रजत नारा  ने मोदी सरकार से निवेदन करते है कि यह 3 कृषि कानून को रद्द कर किसानों को राहत देने का काम करे।  

Isha