शम्भू बार्डर पार करते ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर युवक घायल, अंबाला में दाखिल हो रहे थे किसान

11/27/2020 1:48:47 PM

अंबाला (अमन कपूर): कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के किसान संगठनों ने 26 नवंबर यानि कल दिल्ली कूच  के लिए निकले। इसके लिए बुधवार को अंबाला के मोहड़ा में किसान सुबह से इकट्ठा होने शुरू हो गए जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। वहीं आज भी शुंभू बार्डर पर किसानों का जमावड़ा देखने को मिला। कुछ समय के लिए पुलिस पीछे हट गई थी लेकिन सुबह 8 बजे किसानों को रोकने के लिए फिर से पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। इस बीच बार्डर पार करते हुए ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर एक युवक घायल हो गया।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भारी विरोध है। किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर सरकार की नजरअंदाजी को देखते हुए किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। किसानों को कहना है कि वह हर कीमत पर दिल्ली पहुंचेंगे। वह पीछे हटने को तैयार नहीं है। 



 

Isha