कंट्रोल रूम पहुंचा युवक का फोन, बोला "शताब्दी ट्रेन में मैंने रख दिया है बम"

11/24/2021 12:04:36 PM

गुरूग्राम/ रेवाड़ी(मोहित/योगेंद्र सिंह) : मंगलवार रात्रि को रेवाड़ी से लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर एक युवक की काल पहुंची। युवक ने फोन कर कहा कि उसने शताब्दी एक्सप्रेस में बम रख दिया है। इसके बाद सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर आ गए और रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक सर्चिंग अभियान चला। ट्रेन को रोककर सर्चिंग की गई लेकिन बम नहीं मिला। 

अब पुलिस फोन करने वाले की तलाश में जुट गई है। मंगलवार रात को अजमेर से दिल्ली चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में बम रखने की सूचना मिली। इस पर आरपीएफ जीआरपी और जिला पुलिस रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया। ट्रेन की लोकेशन पता करें तो मालूम चला कि ट्रेन गुड़गांव पहुंचने वाली है। इसके बाद गुरुग्राम में ट्रेन को रोककर सवारियों को आनन-फानन में नीचे उतार कर पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई लेकिन कहीं पर कोई बम नहीं मिला। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी सर्च अभियान चला लेकिन यहां पर भी कोई बम नहीं मिला। इसके पहले भी रेवाड़ी में इसी इसी प्रकार का फोन आ चुका था। वहीं करीब कुछ साल पहले बम भी बरामद हुआ। अब पुलिस फोन करने वाले युवक की तलाश कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha