युवक की गोलियां मारकर हत्या, पिता ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका

9/9/2019 1:37:13 PM

हथीन (ब्यूरो): रविवार सुबह लगभग 7.30 बजे एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पिता दाऊद का कहना है कि उमरशेद हथीन बाजार में रविवार को सुबह काम के लिए जा रहा था। जैसे ही वह बड़ी मस्जिद वाले रोड पर पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए जिन्होंने उमरशेद के पास पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जो उमरशेद को सिर, पीठ, कान में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी जयराम सौरोत भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया तथा तुरंत ही उसे पलवल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस में पहुंचाया।

थाना प्रभारी जयराम सौरोत ने बताया कि मृतक उमरशेद के पिता दाऊद के बयान पर हत्या करने, शस्त्र अधिनियम, रास्ता रोकने आदि की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने गांव मंगलेश्वर गुर्जर माजरा थाना बावल जिला रेवाड़ी के जसवंत सिंह, सतवीर सिंह, रविंद्र, वीर सिंह, सूबे सिंह, धर्मवीर, सतपाल, सत्येंद्र, हवा सिंह गांव खटोली तहसील झज्जर के नरेंद्र लोहिया एवं उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के सैनी निवासी चरण सिंह के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज करवाया है।

उमरशेद के पिता गांव मीठाका निवासी दाऊद का कहना है कि उमरशेद की हत्या ऑनर किलिंग के चलते की गई है। उसके पुत्र के सम्पर्क में हत्या के आरोपी जसवंत सिंह की पुत्री अंजलि थी। अंजलि ने अपनी मर्जी से उमरशेद के साथ रहने का फैसला ले लिया था और 7 फरवरी 2019 को उमरशेद के पास आ गई थी। अंजलि के पिता ने बावल थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया था और बावल पुलिस ने अंजलि व उमरशेद को पकड़ कर अदालत में बयान भी करवाए थे।

इसके बाद अंजलि को उसके परिवार वाले अपने साथ ले गए। अंजलि ने अपने व्हाट्सएप के माध्यम से उमरशेद को बताया था कि परिवार वाले उसे जान से मारना चाहते हैं। जिस पर उमरशेद ने हथीन अदालत से सर्च वारंट जारी करवाए और हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जिसकी सुनवाई 16 सितम्बर 2019 को होनी है। इसी बीच अंजलि मौका पाकर दोबारा उमरशेद के पास आ गई तथा अंजलि ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया।

मृतक के पिता का आरोप है कि अंजलि के परिवारजनों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।  उमरशेद के हत्याकांड को लेकर जयंती मोड़ स्थित कॉलोनी के कुछ गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. हितेश यादव भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाकर जाम खुलवाया।

Shivam