भिवानी में युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:44 PM (IST)

भिवानी : भिवानी के पुराने बस स्टैंड इलाके में बीती रात एक चक्की पर काम कर रहे चाचा-भतीजे पर कुछ बदमाशों ने डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार, पुराना बस स्टैंड निवासी सत्यप्रकाश अपनी चक्की पर काम कर रहा था, तभी 9 से 10 लोग वहां पहुंचे और उसके भतीजे भानू पर अचानक हमला कर दिया।

भतीजे को पीटने पर बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने सत्यप्रकाश को भी बुरी तरह पीट दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। भानू की हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों दीपांशु, मुकुल और अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकुल से एक बाइक और कुल्हाड़ी, जबकि दीपांशु और अजय से एक-एक डंडा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static