सूरजकुंड मेले में "अपना किसान अपनी दुकान" ने दर्शकों को किया आकर्षित

2/16/2019 12:05:25 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): सूरजकुंड मेले में "अपना किसान अपनी दूकान" के नाम से स्टाल पर फार्मर महिला अपने हाथ के बने ऑर्गेनिक उत्पाद लेकर आयी है। जो कि मेला दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और खरीदगारों की भीड़ लगी ही है। फार्मर किसान महिला ने बताया की किसानों द्वारा अब एफपीओ (फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) का गठन किया है जिसका हेडक्वाटर पलवल में है। जिसके साथ देश के विभिन्न राज्यों के किसान जुड़ चुके है उन्होंने बताया कि एफपीओ के गठन का मकसद किसान द्वारा अपनी पैदावार से प्रोडेक्ट तैयार कर उसे बिना किसी बिचौलिए के अपनी ही दूकान पर खुद बेचना है जिससे किसानों को उसका सीधा लाभ मिल सकें। 



फार्ममर सनेहलता ने बताया की वह अपनी स्टाल पर अपने हाथो से बने ऑर्गेनिक प्रोडेक्ट लेकर आयी है। जिन्हे वह बिना विचौलिये के खुद अपनी दूकान पर बेच रही है। उन्होंने बताया की इस स्टाल पर वह आचार , बिस्कुट , एलोवेरा जैल , शेम्पू , साबुन , तुलसी ड्रॉप्स , आवला जूस और रोस्टेड बाजरा जैसे अन्य कई प्रोडेक्ट लेकर आयी है जो सौ प्रतिशत शुद्ध और जैविक है।

Deepak Paul