खोखे में शराब की अवैध सप्लाई करता युवक काबू, 500 बोतल बरामद

6/26/2022 10:54:16 AM

जींद:  सी.आई.ए. की टीम ने थाना पिल्लूखेड़ा एरिया के गांव मालसरी खेड़ा से मोरखी रोड पर लोहे के खोखे में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की खेप के साथ एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान अनिल वासी घड़वाल जिला सोनीपत के रूप में हुई है। सी.आई.ए. जींद इंचार्ज इंस्पैक्टर अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव मालसरी खेड़ा के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि अनिल वासी घड़वाल गांव मालसरी खेड़ा से मोरखी रोड पर वाटर वर्कस के पास एक लोहे के खोखे में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। इस सूचना पर सी.आई.ए. टीम गांव मालसरी से मोरखी रोड पर वाटर वर्कस के नजदीक पहुंची तो एक लोहा खोखा में एक नौजवान बैठा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।

टीम ने युवक को लोहा खोखा के गेट पर ही काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल उर्फ गल्लु वासी घड़वाल थाना बरौदा जिला सोनीपत बतलाया। खोखे में रखी शराब बारे पूछा तो उसने अपनी बताई। शराब का लाईसैंस और परमिट मांगा तो कोई लाईसैंस तथा परमिट पेश नहीं कर सका। खोखा लोहा में रखी शराब की गिनती की तो देसी शराब मार्का जगाधरी की 276 बोतल, देसी शराब मार्का माल्टा की 24 बोतल, देसी शराब मार्का संतरा 53 अध्धे, शऱाब देसी मार्का कल्ब माल्टा 96 पव्वे, मार्का किगफिशर बीयर 42 बोतल, मार्का बडवाइजर बीयर कुल 30 बोतल, शराब अंग्रेजी मार्का एम.सी. डॉवल की 25 बोतल और 3 पव्वे, शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग की 12 बोतल, 4 अध्धे व 5 पव्वे, शराब अग्रेंजी मार्का गोल्फर शॉट की 5 बोतल, 3 अध्धे, शराब अंग्रेजी मार्का ब्लेंडर प्राइड की 10 बोतल, शराब अंग्रेजी मार्का ऑफिसर चॉइस ब्लू की 9 बोतल, 21 अध्धे और 3 पव्वे, शराब अंग्रेजी मार्का व्हाइट ब्लू की 13 बोतल बरामद हुई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अनिल उर्फ गल्लु के खिलाफ एक्साइज एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Isha