युवक को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ दबोचा, उतर प्रदेश से जुड़े हैं नशा तस्करी के तार

4/5/2021 4:05:56 PM

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): एंटी नारकोटिक्स की टीम को एक सफलता हासिल लगी है। टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए प्रताप नगर से रुखसार नाम के एक युवक को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी चरस की कीमत बाजार में 80 हजार के लगभग है। 700 से 800 रुपए तोले में इसे बेचा जा रहा था। इस पूरे नेटवर्क के तार उत्तरप्रदेश से जुड़े है। 

इस बारे एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया गया है। एसपी यमुनानगर के निर्देशानुसार लगातार नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी के तहत युवक को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ अराइया वाला से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस नशे तस्करी के तार उतर प्रदेश से जुड़े है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब देखना होगा कि एंटी नारकोटिक्स सेल के दावे कितने सही साबित होंगे। क्योंकि नशा तस्करों की धरपकड़ के बाद भी नशा बिकता है। फिलहाल टीम का ये प्रयास सराहनीय है। इससे तस्करी पर कुछ हद तक लगाम जरूर लगेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar