पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पकोड़े तलकर जताया विरोध
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:19 PM (IST)

करनाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने करनाल जिला सचिवालय के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर यह संदेश दिया कि देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है और अब पकोड़े तलना उसकी मजबूरी बन गई है।
युवा कांग्रेस के जिला प्रधान रजत लाठर ने कहा कि भाजपा का नारा बन चुका है "लकड़ी की गाटी, गाटी का घोड़ा, रोजगार मिले ना तो बेच लो पकोड़ा!" उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज हालात यह हैं कि युवा हाथ में डिग्री लिए दर-दर भटक रहा है। इसी के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन "राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस" के रूप में मनाया।