Yamunanagar news: बस इतनी सी बात के लिए ले ली युवक की जान, वजह जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:18 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के गांव दादुपुर में तीन नाबालिग युवकों पर कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी का संदेह होने को लेकर हमला कर दिया। हमलावर युवकों के पास कोई नुकीला हथियार था, जिससे नाबालिग युवक 17 वर्षीय आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गया व निजी अपस्ताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं एक युवक 16 वर्षीय अरुण घायल है व अन्य युवक को मामूली चोटे आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
घायल युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त को गांव में छोड़ने जा रहे थे व दादपुर गांव में पहुंचने पर कुछ युवकों ने उन पर मोबाइल चोरी का शक किया व हमला कर दिया। दो युवक हमला करने वाले बताए जाते है व एक अन्य हमलावर युवक कार में आया था। वहीं जांच अधिकारी ने बताया उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है व जल्द इन हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)