‘अग्निपथ’ के खिलाफ रोहतक में भी सड़कों पर युवा, धारा 144 की जमकर उड़ रही धज्जियां

6/17/2022 10:55:29 PM

रोहतक(दीपक): सेना भर्ती में नई पालिसी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हरियाणा के कई जिलों में अग्नि पथ के विरोध में सैंकड़ों युवा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहतक में भी आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो के सामने सैंकड़ों युवाओं ने सेना भर्ती में अग्निपथ का विरोध किया है। जिले में धारा 144 लागू होने के बीच भी युवाओं के प्रदर्शन से लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। केंद्र सरकार की अग्नि पथ स्कीम को लेकर युवा गुस्से में है और इसे लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार पर रेल, एयरपोर्ट, भारत डाक के बाद अब सेना को भी बेचने का आरोप लगाया।

युवाओं का आरोप, अग्निपथ के जरिए सरकार ने बेच दी फौज

युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम बिल्कुल गलत है। इसमें बहुत खामियां है। चार साल के लिए सेना में भर्ती शुरू करना बहुत देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। चार साल की स्कीम युवाओं के साथ धोखा है। इस अग्निपथ के माध्यम से सेना में भर्ती होने वालों को न पेंशन मिलेगी,  न मेडिकल सुविधा और न ही कैंटीन। घर आने पर ग्यारह लाख देने की बात कह रहे हैं मगर इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। बीजेपी सरकार ने सब कुछ बेच दिया है।  पहले रेल, एयरपोर्ट, बंदरगाह,एयर इंडिया, डाक, सड़क अब फौज भी। सरकार के इस फैसले के बाद सेना में भर्ती होने वालों का मनोबल कम रहेगा। चार साल में छह महीने की ट्रेनिंग है। चार में कोई भी एक कुशल सैनिक नहीं बन पाता है।

युवाओं का कहना है कि अग्निपथ में उम्र बढ़ाने से कोई फायदा नहीं, बल्कि  सेना में रेगुलर भर्ती होनी चाहिए। सेना की भर्ती के लिए कई सालों से तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अग्निपथ सरासर बेईमानी है। सरकार से मांग है कि इसे वापिस ले।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai