डॉक्टरों की लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगने से युवक की मौत

5/24/2018 3:16:08 PM

सोहना(सतीश राघव): प्रदेश में एक बार मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने अाया है, जिसका खामियाजा मरीज को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।  मामला सोहना के एक निजी अस्पताल का है, जहां युवक अपने पैर का अाॅप्रेशन करवाने अाया था, लेकिन डाक्इंटर ने उसे एेसा इंजेक्शन लगाया कि उसे होश नहीं अाया और उसकी मौत हो गई। मृतक परिजनों ने थाने में अस्पताल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके अाधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

मृतक परिजनों के अनुसार दो माह पहले अमित का एक्सीडेंट हुआ था जिसमे अमित के पैर में फेक्चर हो गया था। अमित का इलाज पलवल में करवाया गया जिसके बाद उसके पैर में राॅड डाली गई थी। जिसे निकलवाने के लिए इस अस्पताल में आए थे जहां पर डॉक्टर ने अमित को बेहोशी का इंजेक्शन दिया, जिसके बाद अमित की बेहोशी ही नही टूटी ओर करीब 9 घण्टे बाद उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Deepak Paul