मजहब और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर आगे बढ़ें युवा : मनोहर लाल

4/5/2020 8:41:19 AM

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आजकल कोरोना को लेकर समाज के विघटन की भी कई खबरें सोशल मीडिया पर आती हैं तो इस समय जाति, मजहब, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सब लोगों को एक होकर चलना है और यही संदेश हमें लगातार देना है तथा यही हमारा राष्ट्रीय दायित्व है। उन्होंने कहा कि हम लगातार यह कोशिश करते रहेंगे तो हम उचित कदमों को आगे बढ़ा पाएंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को लाइव टैलीविजन पर राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजकल हर तरफ से कोरोना की ही खबरें आ रही हैं और हमको कोरोना से डरना नहीं है, घबराना नहीं है और अपना साहस बनाए रखना है। समय का उपयोग करते हुए अपनी वास्तविकता और यथार्थ को पहचानना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया गलत खबरें भी दे रहा है और सही भी। सोशल मीडिया की समाज को बांटने वाली खबरों पर हमें विश्वास नहीं रखना है और ऐसी खबरें आती हैं तो लोगों को समझाना भी है, ताकि गलत खबरों पर वे विश्वास न रखें। परिस्थितियां समय-समय पर बदलती हैं, परंतु हमें संतुलन बनाकर रखना है।

Isha