सेना भर्ती खुलवाने को लेकर सड़कों पर उतरे युवा, बड़ें आंदोलन की दी चेतावनी

5/8/2022 6:36:58 PM

भिवानी(अशोक): एक बार फिर से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इस बार सेना में भर्ती खुलवाने को लेकर युवाओं में काफी रोष दिख रहा है। जिसके चलते वो एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं। दरअसल, भिवानी की सड़कों पर तिरंगा हाथ में लेकर युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की कि जल्द से जल्द सेना भर्ती खुलवाई जाए।

इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सेना में भर्ती नहीं खुलती तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

आपको बता दें, कि कुछ दिन पहले ही भिवानी के तालु गांव के रहने वाले 23 साल के पवन ने सेना में भर्ती ना होने के चलते मौत को गले लगा लिया था और मरने से पहले ट्रैक पर लिखा था कि इस बार सेना में भर्ती नहीं हुआ, लेकिन पिताजी अगले जन्म में वे भारतीय सेना में जरूर भर्ती होंगे ।

पवन की मौते के बाद से लोगों में काफी मायूसी थी और युवाओँ ने सरकार से मांग की थी कि सेना में भर्ती ना होने के चलते युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द युवाओं के हितों को लेकर कोई फैसला लेने की जरूरत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai