युवकों ने गांव के सभी रास्तों पर पहरा किया सख्त, बिना कागजात जांच के नहीं दे रहे जाने

4/10/2020 1:39:58 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए अब समाज के लोगों ने भी जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी है। जिला के जाजरू और बुडेना गांव के युवकों ने गांव में आने वाले सभी रास्तों पर पहरा सख्त कर दिया है। 

किसी भी व्यक्ति को अब गांव में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। युवकों ने साफ किया है कि उनके गांव में भी कई मुसलमान परिवार रहते हैं, जिनके संबंध निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोगों के साथ भी हैं। इसलिए वह जो भी व्यक्ति गांव में आ रहा है, उसके पहले कागजात देख रहे हैं। 

गांव का नागरिक होने पर ही उसे अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांव से बाहर भी किसी को बेवजह नहीं निकलने दिया जा रहा, चौराहों पर पुलिस बेशक नजर नहीं आती मगर युवक ही पुलिस प्रशासन की पूरी भूमिका निभा रहे हैं

वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र गांव बुडेना के लोगों ने प्रवेश करने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। ताकि काेराेना महामारी से बचा जा सके। अगर सभी लोग इस तरह की पहल करें तो कोरोना काे फैलने से रोका जा सकता है। 

 

Edited By

vinod kumar