कैथल में बीच-बाजार तेजधार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी कार छोड़कर फरार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:54 PM (IST)

कैथल : शहर के रेलवे गेट के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब बीच-बाजार एक युवक पर 6-7 लोगों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान कुलबीर निवासी चौसाला के रूप में हुई है। युवक पर हमला उस समय हुआ जब वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। हमलावरों ने कुलबीर के सिर और टांगों पर कई बार चाकू से वार किए, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। 

चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर आए थे, लेकिन वारदात के बाद अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

रंजिश का है मामला- डीएसपी

जांच अधिकारी रणदीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे गेट के पास एक युवक पर हमला हुआ है। मौके से गाड़ी बरामद कर ली गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं कैथल डीएसपी वीरभान ने कहा कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह रंजिश का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static