किसान आंदोलन: पंजाब से साइकिल पर सर्मथन के लिए आए युवा, बोले-किसानों की हर मांग पूरी हो

12/2/2020 3:29:55 PM

 

सोनीपत(पवन राठी): किसान आंदोलन आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया है और किसान प्रदेश की अलग-अलग बॉर्डर पर दिल्ली को जाम करके बैठे हैं। सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में अन्य वर्गों के लोग भी आ रहे हैं।आज किसानों को सर्मथने देने के लिए पंजाब से  मेघा और जसप्रीत साइकिल पर सवार होकर यहां पहुंचे हैं।

तीन नए कृषि कानूनों को वापसी और अन्य मांगों को लेकर किसान प्रदेशों की दिल्ली से लगी सीमाओं पर डेरा डालकर दिल्ली की सीमाएं बंद करके बैठे हैं और किसानों को अन्य वर्गों का भी समर्थन में जोर-शोर से मिल रहा है। पंजाब से मेघा जोकि घरेलू महिला है और जसप्रीत व्यापारी है, साइकिल पर सवार होकर सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं और किसानों के समर्थन में यहीं बैठे हैं।

मेघा औऱ जसप्रीत ने कहा कि किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है और किसानों पर मोदी सरकार अत्याचार कर रही है और अब तो किसानों को अलग-अलग वर्गों का समर्थन मिल रहा है और हम पंजाब से साइकिल पर सवार होकर किसानों का समर्थन करने पर पहुंचे हैं किसानों की जो मांगी है तीन कृषि कानून वापिस हो और अन्य मांगे वह जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए।

Isha