शहीदी दिवस पर धरनास्थलों पर जुटेंगे युवा, करेंगे कानूनों पर चर्चा

3/22/2021 9:39:18 AM

सोनीपत (ब्यूरो): कृषि कानूनों को रद्द कराकर एम.एस.पी. पर गारंटी की मांग कर रहे किसानों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस पर युवा कांफ्रैंस करने का ऐलान किया है। यह कांफ्रैं स सभी किसान धरनास्थलों पर होगी। इसमें युवा किसान आंदोलन और कानूनों को लेकर अपनी रणनीति तय करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि किसान के घर में जन्मे युवाओं का भविष्य खतरे में है। ऐसे में उनको तय करना होगा कि वे क्या चाहते हैं?

गौरतलब है कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर किसान मोर्चा युवा दिवस मना रहा है। इसके लिए मोर्चा ने तय किया है कि दिल्ली के आसपास के धरनास्थलों पर युवा कांफ्रैंस होगी, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से युवा आ रहे हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar