कश्ती में सवार होकर मस्ती करना युवकों को पड़ा भारी, पानी में डूबने से 4 की मौत, एक सुरक्षित

3/21/2023 7:17:52 PM

नूंह(अनिल मोहनिया): जिले के कोटला झील में कश्ती में सवार 5 युवाओं में से 4 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय नजाकत अली, 17 वर्षीय साकिब, 12 वर्षीय साहिल और 27 वर्षीय मुस्ताक के रूप में हुई है। ये सभी युवक कोटला झील में किश्ती का आनंद लेने के लिए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

बता दें कि ये सभी युवक साय 3 बजे करीब कोटला झील में किश्ती में सवार होकर मस्ती करने गए थे। इस दौरान कश्ती किसी कारण से अन बैलेंस हो गई। जिसकी वजह से सभी युवक डूब गए। जिनमें से यासिर नाम का युवक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। वहीं झील से बाहर निकलने के बाद यासिर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पास में ही हप्पू नाम के युवक ने उन्हें डूबता देखा तो बचाने की कोशिश की भारी मशक्कत के बाद दो मृतक युवकों को ही बाहर निकलने में कामयाब हो गया। जिसके बाद उसने गांव में फोन कर ऐलान कर दिया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो गांव के लोग कोटला झील की तरफ दौड़ पड़े और डूबे हुए युवाओं को निकालने में लग गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 5 में से 4 युवक दम तोड़ चुके थे।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma