काेराेना वायरस के खिलाफ जंग: युवाओं ने गांव के सभी मार्गों पर नाके लगाकर संभाला मोर्चा

3/29/2020 4:31:02 PM

जुलाना(विजेंद्र सिंह): काेराेना वायरस की बढ़ती दहशत के चलते पूरे देश काे 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है। इसका असर हरियाणा के जुलाना में भी देखने को मिल रहा है। अपने गांव को महामारी से बचाने के लिए युवाओं ने कदम आगे बढ़ाए हैं। 

युवाओं ने अपने गांव में आने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। ताकि गांव से ओर लोगों का संपर्क टूट सके और कोई भी व्यक्ति ना तो गांव से बाहर जा सके और ना ही अंदर आ सके। करेला गांव के युवाओं ने सभी मार्गों पर नाके लगाकर मोर्चा संभाल लिया है।

जहां एक और प्रशासन इस महामारी पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं सामाजिक संगठन व ग्रामीण युवा भी आगे आकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका उदाहरण जुलाना में देखने को मिला।

Edited By

vinod kumar