यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर चार्जशीट
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ ईडी ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इन दोनों पर गानों में सांपों का इस्तेमाल कर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के उल्लंघन करने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में चंडीगढ़ की म्यूजिक कंपनी स्काई डिजिटल को भी सह-आरोपी बनाया गया है। ईडी इस मामले में दोनों की 55 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को पहले ही अटैच कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के कार्यकर्ता सौरभ ने एल्विश यादव सहित अन्य पर सांपों को पार्टी और गानों में अवैध तरीके से प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई थी। नोएडा के रहने वाले गौरव गुप्ता की शिकायत पर 2 नवंबर 2023 को एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के बाद नोएडा पुलिस ने 17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि स्काई डिजिटल कंपनी इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थी और संभवत: इसे स्पॉन्सर करने या तकनीकी सहायता प्रदान करने में भूमिका निभाई।
ईडी ने अपनी जांच में पाया कि इस गतिविधि से प्राप्त कमाई को प्रॉपर्टी में निवेश किया गया था। जिसके बाद 55 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई। पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य सौरभ ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि मशहूर हस्तियों द्वारा जीव जंतुओं के इस तरह गलत इस्तेमाल करने से खराब संदेश जाता है। एल्विश यादव अपनी यूट्यूब वीडियो और बिग बॉस ओटीटी की जीत के बाद लाखों युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। दूसरी ओर राहुल फाजिलपुरिया अपने गानों के लिए जाने जाते हैं।