पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली Youtuber ज्योति जीती थी लग्जरी लाइफस्टाइल, रखती थी महंगे फोन व ब्रांडेड चश्मे

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:24 PM (IST)

डेस्क: पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी देने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है, उनमें हरियाणा के हिसार के ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि ज्योति ने हिसार से बीए तक पढ़ाई की। फिर दिल्ली में नौकरी की। कोरोना काल में कंपनी ने नौकरी से निकाला तो हिसार वापस आ गई। उसके बाद ज्योति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो बनानी शुरु की। ज्योति को महंगे कपड़ों, चश्मों व फोन की शौकीन है। बताया जा रहा है कि घर से काफी महंगे चश्मे बरामद हुए हैं। जिस देश में जाती थी, वहां से कोई न कोई चीज खरीदकर लाती थी, लेकिन पाकिस्तान से जुड़ी कोई तस्वीर या वस्तु कमरे में नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले से पहले यूट्यूबर ज्योति कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static