जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा ने संभाला कार्यभार, बोली-बिना भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा

2/2/2023 6:54:29 PM

जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद में जिला परिषद चेयरमैन मनीषा रंधावा व वाइस चेयरपर्सन सतीश हथवाला ने कार्यभार संभाला है। डीसी की अगुवाई में दोनों की गोपनीयत की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान मनीषा रंधावा ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि लगभग डेढ़ साल पहले जिला परिषद चेयरमैन का कार्यकाल खत्म हो गया था।जिसके बाद कमाल जिला प्रशासन के हाथों में चला गया था। वहीं 5 जनवरी को जिला परिषद चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन का चुनाव करवाया गया था। जिसमें एक वोट से वार्ड संख्या 15 की जजपा समर्थित मनीषा रंधावा ने जीत हासिल की। साथ वार्ड संख्या 17 से सतीश हथवाला वॉइस चेयरपर्सन चुने गए थे। वहीं आज शहर के डीआरडीए हाल में जिला परिषद चेयरपर्सन व वॉइस चेयरपर्सन ने शपथ ग्रहण होने के बाद कार्यभार संभाला है। इस दौरान मनीषा रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिला पार्षद मेरी माला के कीमती मोती है। इनको संभाले रखना मेरा फर्ज व दायित्व है। 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Editor

Ajay Kumar Sharma